नीतीश कुमार जींद के कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे :जद(यू)

Lalan Singh
प्रतिरूप फोटो

जद(यू ) पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री काफी व्यस्त हैं इसलिए वह 25 सितंबर को जींद की यात्रा नहीं कर सकेंगे, हालांकि, जद(यू) राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी को अपने प्रतिनिधि के तौर पर वहां भेजेगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस महीने की आखिर में हरियाणा के जींद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगे।

इस बारे में यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री काफी व्यस्त हैं इसलिए वह 25 सितंबर को जींद की यात्रा नहीं कर सकेंगे, हालांकि, जद(यू) राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी को अपने प्रतिनिधि के तौर पर वहां भेजेगा।

ललन ने कहा, ‘‘कार्यक्रम का आयोजन पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर किया जा रहा है, जिनका मुख्यमंत्री व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करते हैं।"

जद(यू) प्रमुख ने कहा, ‘‘लेकिन राज्य में स्थिति चुनौतियों से भरी हुई है। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी करनी है। बाढ़ राहत कार्य किया जाना है। इन हालात में कुमार राज्य से बाहर नहीं जा सकेंगे। यदि जरूरत हुई तो वह नयी दिल्ली की संक्षिप्त यात्रा पर जा सकते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला अपने पिता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ किसान महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और शिरोमणि अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल के शरीक होने की उम्मीद है।

चौटाला ने शुरूआत में दावा किया था कि नीतीश ने बैठक में अपनी उपस्थिति रहने की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नीत राजग का जद(यू) हिस्सा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़