Halal Food Certification | अमित शाह ने कहा- केंद्र ने हलाल प्रतिबंध पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है

 Amit Shah
ANI
रेनू तिवारी । Nov 25 2023 12:02PM

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने "हलाल-प्रमाणित" उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने "हलाल-प्रमाणित" उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया है। हैदराबाद में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''केंद्र सरकार द्वारा हलाल पर प्रतिबंध लगाने का अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।'' शाह, जो 30 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं, ने लोगों से पिछले दशक में चुनाव लड़ रहे दलों के प्रदर्शन को देखने के बाद वोट देने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: Telangana में KCR पर बरसे Amit Shah, कहा- गहरी नींद में न सोएं, आपका समय खत्म हो गया है

उन्होंने कहा कि "आपका (तेलंगाना के लोगों का) वोट सिर्फ एक विधायक या सरकार के भाग्य का फैसला नहीं करेगा, बल्कि तेलंगाना और देश का भविष्य तय करेगा। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप प्रत्येक पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बाद ही वोट करें। मुझे विश्वास है सोमाजीगुडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ''सभी पार्टियों का विश्लेषण करने के बाद आप पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को वोट देंगे।''

इसे भी पढ़ें: 'जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया', Rajasthan में बोले Amit Shah, गहलोत सरकार में चरम पर तुष्टिकरण की राजनीति

शाह ने आगे कहा कि “ये चुनाव मार्ग प्रशस्त करने जा रहे हैं क्योंकि तेलंगाना का गठन एक लंबे संघर्ष की पृष्ठभूमि में हुआ था। 10 साल बाद जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि कभी राजस्व अधिशेष वाला राज्य होने के कारण अब इस पर लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज है। आज युवा वर्ग निराश है। किसान, दलित और पिछड़े निराश हैं और हर कोई तेलंगाना के भविष्य को लेकर सशंकित है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़