सीट बंटवारे पर एमवीए में असहमति नहीं, अंतिम फैसले की घोषणा जल्द : कांग्रेस नेता पटोले

Nana Patole
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में कोई लहर नहीं है और ऐसी लहर केवल विज्ञापनों में दिखाई देती है। पटोले ने कहा, महाराष्ट्र की जनता आगामी चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को उनकी असल जगह दिखाएगी।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी गठबंधन में किसी प्रकार की असहमति नहीं है।

पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के बीच चर्चा चल रही है और सीटों पर अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

उन्होंने दावा किया, एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे पर किसी प्रकार की कोई असहमति या विवाद नहीं है। सत्तारूढ़ महायुति में समन्वय की कमी के कारण उथल-पुथल है। उन्होंने कहा कि एमवीए का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना है।

पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में कोई लहर नहीं है और ऐसी लहर केवल विज्ञापनों में दिखाई देती है। पटोले ने कहा, महाराष्ट्र की जनता आगामी चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को उनकी असल जगह दिखाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़