दिल्ली यात्रा के दौरान खाली मंत्री पदों को भरने पर कोई चर्चा नहीं होगी : बोम्मई

Bommai

कर्नाटक के मुख्यमंत्री वसवराज बोम्मई ने अपनी नयी दिल्ली यात्रा से पहले मंगलवार को कहा कि इस बार यात्रा में उनकी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चार रिक्त कैबिनेट पदों को भरने को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी।

बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री वसवराज बोम्मई ने अपनी नयी दिल्ली यात्रा से पहले मंगलवार को कहा कि इस बार यात्रा में उनकी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चार रिक्त कैबिनेट पदों को भरने को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। बोम्मई से नयी दिल्ली की उनकी यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक को लेकर सवाल पूछा गया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अभी तक मुलाकात (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) का कोई कार्यक्रम नहीं है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की पुत्री के विवाहके प्रीतिभोज में उनसे मुलाकात के दौरान मैं उनसे बातचीत करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान, चार रिक्त कैबिनेट पदों को भरने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से कोई चर्चा नहीं होगी। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है। फिलहाल30 मंत्री हैं तथा चार कैबिनेट मंत्री पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को लेकर कई दिग्गज प्रयासरत बताये जाते हैं और इसके कारण बोम्मई पर कैबिनेट विस्तार को लेकर दबाव भी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़