मध्यप्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार

covid-19 vaccination

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों के अनुशासन और जज्बे से चार करोड़ से अधिक पात्र नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों के अनुशासन और जज्बे से चार करोड़ से अधिक पात्र नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘प्रदेश में अब तक 4,00,78,730 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 90,73,953 लोग ऐसे है जिन्हें टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।’’

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन के बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिला, दिल्ली-लंदन उड़ान में देरी

चौहान ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा और इस दिन अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने की कार्ययोजना बनाई गयी है। इस महाअभियान के माध्यम से हम सितम्बर माह के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को टीके की प्रथम खुराक लगाने का प्रयास करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़