वेस्ट यूपी में होली पर नहीं देगी बिजली झटका,जिलों में निर्बाध 24 घंटे बिजली सप्लाई देगा पीवीवीएनएल

वेस्ट यूपी में होली पर नहीं देगी बिजली झटका
राजीव शर्मा । Mar 17 2022 11:22AM

रंगों के पर्व होली पर आम जनता को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा होली पर 24 घंटे सुचारू बिजली देने का वादा किया गया है। मेरठ सहित आसपास के सभी जिलों में होली पर निर्बाध बिजली दी जाएगी।

मेरठ,रंगों के पर्व होली पर आम जनता को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। पश्चिमांचल विद्युत    वितरण निगम द्वारा होली पर 24 घंटे सुचारू बिजली देने का वादा किया गया है। मेरठ सहित आसपास के सभी जिलों में होली पर निर्बाध बिजली दी जाएगी।

पीवीवीएनएल के प्रबन्ध निदेशक, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि होली के पावन अवसर पर सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जायेगी। एमडी ने पश्चिमांचल के तहत आने वाले वेस्ट यूपी के सभी 14 जिलों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि होली पर कोई ब्रेकडाउन न लिया जाए। इमरजेंसी में ऐसा करना पड़े तो पहले जनता को उसकी सूचना दें। ब्रेकडाउन या विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण किया जाये।

एमडी ने निर्देश दिया है कि हर जिले में अफसर अपने अपने खंड में मरम्मत गैँग की व्यवस्था पहले से करें ताकि त्योहार पर किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रिपेयरिंग हो सके। अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी बिजलीघर पर ही रहेंगे ताकि ब्रेकडाउन होने पर तुरंत ब्रेकडाउन अटैन्ड कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़