क्या उत्तराखंड में 16 से 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन ? सरकार ने वायरल हो रही जानकारी को बताया फर्जी

lockdown

सरकार ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरों को पूरी तरह से असत्य और भ्रामक बताते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन नहीं किया जा रहा है। सरकार का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया प्रसारित की जा रही उन खबरों को लेकर आया है जिनमें कहा जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरों को पूरी तरह से असत्य और भ्रामक बताते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के मंत्री ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की, कहा- पुलिस के लिए बल प्रयोग करना अपरिहार्य न बनाएं 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इनका संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़