पांच दिन से अरुणाचल प्रदेश में नहीं मिला कोरोना का कोई नया मामला

अरुणाचल प्रदेश में पांच दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं आया।एसएसओ ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में एक उपचाराधीन रोगी है जबकि संक्रमण से अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 55,652 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए जा चुके हैं।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बीते पांच दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। राज्य के सतर्कता अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब भी 16,840 ही है।
इसे भी पढ़ें: बैंकों की हड़ताल का दूसरा दिन, राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि दो और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद, राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,783 हो गई है। एसएसओ ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में एक उपचाराधीन रोगी है जबकि संक्रमण से अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 55,652 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए जा चुके हैं।
अन्य न्यूज़












