अन्नाद्रमुक में कोई विभाजन नहीं हुआ: थम्बीदुरई

No split in AIADMK, says M Thambidurai
[email protected] । Jul 22 2017 4:28PM

लोकसभा उपाध्यक्ष और अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता एम थम्बीदुरई ने आज कहा कि अन्नाद्रमुक में कोई विभाजन नहीं हुआ है जिसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

कोयंबटूर। लोकसभा उपाध्यक्ष और अन्नाद्रमुक (अम्मा) नेता एम. थम्बीदुरई ने आज कहा कि अन्नाद्रमुक में कोई विभाजन नहीं हुआ है जिसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक (पुरातची थलाइवी अम्मा) धड़े की तरफ साफ संकेत करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘10 विधायकों का एक समूह पार्टी को तोड़ नहीं सकता जो अटूट है। आरके नगर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव किसी विभाजन के कारण नहीं हुआ बल्कि मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप सामने आने के बाद हुआ।’’

पार्टी के वरिष्ठ नेता बार बार कहते आए हैं कि ‘‘सब एक हैं’’ और पार्टी में ‘‘कोई विभाजन नहीं’’ है। पनीरसेल्वम गुट से विधायक वीसी अरूकुट्टी के कथित रूप से निकलने के बारे में पूछे जाने पर थम्बीदुरई ने कहा कि यह उनका खुद का फैसला हो सकता है और गुट छोड़ने के लिए उन पर किसी ने भी दबाव नहीं डाला। उन्होंने साथ ही कहा कि इसके अलावा यह संकेत है कि अरूकुट्टी जैसे विधायक पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं जिसकी स्थापना दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन ने की थी। अन्नाद्रमुक के बागी विधायक वीसी अरूकुट्टी पनीरसेल्वम गुट में सबसे पहले जाने वाले पार्टी नेताओं में शामिल थे। उन्होंने अपने साथ हो रहे व्यवहार को लेकर शुक्रवार को नाराजगी जताते हुए संकेत दिया था कि वह अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े में लौट सकते हैं। थम्बीदुरई ने तमिल अभिनेता कमल हासन के राजनीति में आने की संभावना से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि फिल्म कलाकारों सहित कोई भी व्यक्ति राजनीति में आ सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़