किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक रैली से मणिपुर में हिंसक हमले होने लगेंगे : CM Biren Singh

CM Biren Singh
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैली के माध्यम से सभी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, किसी ने कभी नहीं सोचा था कि रैली हिंसा का कारण बनेगी।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग के खिलाफ आयोजित एक रैली हिंसा का कारण बनेगी।

पिछले साल मई में पूर्वोत्तर राज्य में जातीय संघर्ष भड़कने के महीनों बाद सिंह ने यह टिप्पणी की है। इस हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और निजी और सरकारी संपत्तियों को भी नष्ट कर दिया गया था।

ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) द्वारा मेइती समुदाय की मांग का विरोध करते हुए तीन मई, 2023 को एक रैली आयोजित की गई थी, जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई।

इंफाल पूर्व जिले के लमलाई में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब एटीएसयूएम ने मेइती द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के खिलाफ एक रैली आयोजित करने का फैसला किया, तो लोगों के एक वर्ग की प्रच्छन्न मंशा को लेकर कोई सूचना नहीं थी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैली के माध्यम से सभी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, किसी ने कभी नहीं सोचा था कि रैली हिंसा का कारण बनेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़