नोएडा : होटल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि कौशल (30) नामक व्यक्ति एक होटल में काम करने वाले अपने दोस्तों से मिलने गया था और उनके ही कमरे में ठहरा था।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 49 में स्थित एक होटल की चौथी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि कौशल (30) नामक व्यक्ति एक होटल में काम करने वाले अपने दोस्तों से मिलने गया था और उनके ही कमरे में ठहरा था।

सैनी ने बताया कि रविवार देर रात कौशल होटल की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया जिसके बाद उसके दोस्त कुलदीप और अन्य लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़