उत्तर उपचुनाव: शुरुआती रुझान में आजमगढ़ में भाजपा और रामपुर में सपा आगे

BJP
ANI

उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान के बाद रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई और शुरुआती रुझान में आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही हैं।

लखनऊ (उप्र)। उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान के बाद रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई और शुरुआती रुझान में आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट तेलंगाना के किसानों, स्वयं-सहायता समूहों को देगी बाजार पहुंच

निर्वाचन आयोग के अनुसार रामपुर में सपा उम्मीदवार मोहम्मद असीम राजा 767 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से 2117 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। आजमगढ़ में शुरुआती रुझान में तीसरे नंबर पर सपा के धर्मेंद्र यादव हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़