मौसम विभाग ने चेताया, अगले 24 घंटे में तमिलनाडु और पुडुचेरी में पहुंचेगा मानसून
उत्तर पूर्व मानसून अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में पहुंचेगा और बाद में यह क्षेत्र के अन्य हिस्सों में जाएगा।
चेन्नई। उत्तर पूर्व मानसून अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में पहुंचेगा और बाद में यह क्षेत्र के अन्य हिस्सों में जाएगा। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तीन महीने (अक्टूबर से नवंबर) चलने वाला मानसून एक महीने की देरी से आ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो महीने महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
पिछले महीने भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वोत्तर मानसून (एनईएम) से तमिलनाडु में 12 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केन्द्र के निदेशक एस बालाचन्द्रन ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में पूर्वोत्तर मानसून की पहली बौछार होगी। उन्होंने कहा, ‘आगामी दिनों के दौरान बाद में यह धीरे-धीरे तमिलनाडु के शेष हिस्सों और दक्षिणी कर्नाटक एवं केरल में आगे बढ़ेगा।’
अन्य न्यूज़