NTPC की कोयला आपूर्ति वित्त वर्ष 2023-24 में 55 प्रतिशत बढ़ी, उत्पादन करीब 50 प्रतिशत बढ़ा

coal supply
Creative Common

कंपनी के बयान के अनुसार, उसने 3.415 करोड़ एमटी कोयला भेजा, जबकि 31 मार्च 2024 के अंत तक कोयला उत्पादन करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.438 करोड़ एमटी रहा।

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना अधार पर 55 प्रतिशत अधिक कोयला आपूर्ति की। उसकी खदानों में उत्पादन में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

कंपनी के बयान के अनुसार, उसने 3.415 करोड़ एमटी कोयला भेजा, जबकि 31 मार्च 2024 के अंत तक कोयला उत्पादन करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.438 करोड़ एमटी रहा।

एनटीपीसी लिमिटेड ने पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला आपूर्ति में 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बयान के अनुसार, यह प्रदर्शन एनटीपीसी की अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने तथा देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल आपूर्ति सुनिश्चित करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़