Odisha Accident| महानदी में नांव पलटने की घटना में बढ़ी मरने वालों की संख्या

mahanadi rescue
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 20 2024 5:34PM

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल तथा अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने महानदी से पांच और शव बरामद किए हैं। इससे पहले, दो लोगों के शवों को बाहर निकाला गया था और सात लोग लापता थे।

ओडिशा के झारसुगड़ा में महानदी में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें नांव पलट गई थी। इस हादसे में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस घटना में मारे गए पांच और लोगों के शव मिले है। इसी के साथ मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। ये जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम नाव पलटने के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल तथा अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने महानदी से पांच और शव बरामद किए हैं। इससे पहले, दो लोगों के शवों को बाहर निकाला गया था और सात लोग लापता थे। अधिकारी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम को हीराकुंड जलाशय से पांच और शव बरामद हुए है।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पांच स्कूबा गोताखोरों को हेडगियर के साथ तलाशी अभियान के लिए भेजा गया है। सभी गोताखोरों के हेडगियर में कैमरे लगाए गए है। इस तलाश अभियान शुरू में ही गोताखोरों ने दो महिलाओं तथा तीन लड़कों के शवों का पता लगाया।’’ 

अधिकारी ने बताया कि तलाश अभियान अब भी जारी है। हादसे में मारे गए सभी लोग पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। यह हादसा तब हुआ जब करीब 50 लोग ओडिशा के बारगढ़ जिले के पथरसेनी कुडा स्थित मंदिर के दर्शन करने के बाद नौका से लौट रहे थे। नाव झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस थाना अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी कि इससे पहले यह हादसे की शिकार हो गई। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 40 यात्रियों को बचाया। सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रशासन ने शवों को ले जाने की व्यवस्था की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नाव पलटने की घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़