ओडिशा में कोरोना के 234 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,28,738 हुई
स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में 2753 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,24,068 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भुवनेश्वर। ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 234 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 3,28,738 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 1864 पर पहुंच गई है। विभाग ने बताया कि 136 नए मामले अलग अलग पृथक केंद्रों के हैं जबकि 98 लोग स्थानीय तौर पर संपर्क में आने से संक्रमित हुए।
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 38,000 के पार हुई
मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा 36 मामले अंगुल जिले से आए हैं। इसके बाद सुंदरगढ़ से 28 और खुर्दा से 25 मामले रिपोर्ट हुए हैं। ओडिशा में 2753 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,24,068 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Covid-19 Report For 27th December
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) December 28, 2020
New Positive Cases: 234
In quarantine: 136
Local contacts: 98
(Details of local contacts will be shared by concerned District Administration)
District Wise Cases:
1. Angul: 36
2. Balasore: 10
3. Bargarh: 2
4. Bhadrak: 3
5. Balangir: 10
अन्य न्यूज़