ओडिशा पुलिस माओवादियों की मादक पदार्थ की खेती को तबाह करेगी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 26 2018 2:52PM
ओडिशा के तीन जिलों में माओवादी मादक पदार्थ की खेती में जुटे हैं लेकिन पुलिस उन फसलों को नष्ट करने की योजना बना रही है।
कटक। ओडिशा के तीन जिलों में माओवादी मादक पदार्थ की खेती में जुटे हैं लेकिन पुलिस उन फसलों को नष्ट करने की योजना बना रही है। ओडिशा के पुलिस प्रमुख आर पी शर्मा ने कल संवाददाताओं को बताया कि मलकानगिरी, कोरापुट और जयपोर जिलों के दूर-दराज इलाकों में माओवादी इस तरह की खेती में शामिल हैं। इन मादक पदार्थों का कारोबार करना ही उनकी आय का एक मात्र स्रोत है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस विभिन्न एजेंसियों की मदद से इस साल नशीले पदार्थ की खेती को पूरी तरह नष्ट करेगी। शर्मा ने बताया कि मादक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और राज्य आबकारी विभाग भी मादक पदार्थ तस्करों की पहचान कर रहे हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़