ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 4,270 नए मामले, 11 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Corona

अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में अभी कोविड-19 के 36,473 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,25,738 मरीज ठीक हो चुके हैं।

भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,270 नए मामले सामने आए।एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,62,920 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से 11 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 656 पर पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना से 39 लाख से अधिक मरीज हो चुके हैं ठीक, पिछले 24 घंटों में 90,123 मामले सामने आए 

उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2,478 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क आए लोगों की तलाश के दौरान 1,792 मरीज सामने आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 876 मामले सामने आए।इसके अलावा कटक में 374 और पुरी में 287 मामले सामने आए हैं।पुरी और संभलपुर जिले में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा में दो और कालाहांडी, मयूरभंज तथा सुंदरगढ़ जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी कोविड-19 के 36,473 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,25,738 मरीज ठीक हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़