Odisha Train Accident: खड़गे का पीएम और रेल मंत्री से सवाल, इस घटना का जिम्मेदार कौन?

Mallikarjun Kharge
ANI
अंकित सिंह । Jun 3 2023 3:40PM

कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछने है लकिन फिलहाल हमें राहत और बचाव कार्य पर ध्यान देना है।

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के भयंकर एक्सीडेंट में लगभग 280 लोगों की मौत हो गई है वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत औक बचाव कार्य लगातार जारी है। हालांकि, इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछने है लकिन फिलहाल हमें राहत और बचाव कार्य पर ध्यान देना है। 

इसे भी पढ़ें: घटना की कराई जाए उच्च स्तरीय जांच, पूर्व रेल मंत्री लालू बोले- दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई

खड़गे ने क्या कहा

कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई और सौकड़ों लोग घायल हुए। ये देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। इस घड़ी में हम सभी को एक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए। कर्नाटक सरकार भी इसमें लोगों की मदद कर रही है। मैं दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए चेल्ला कुमार को स्थिति का जायजा लेने और आईएनसी कार्यकर्ताओं और फ्रंटल संगठनों द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की निगरानी करने के लिए तुरंत ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए नियुक्त किया है। 

इसे भी पढ़ें: Coromandel Train Accident: हमने इस चुनौती को भी स्वीकार किया, राज्यपाल गणेशी लाल बोले- PM मोदी की मदद से ओडिशा रेल हादसे से भी लड़ लेंगे

सोनिया-राहुल ने जताया दुख

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ओडिशा में भयानक ट्रेन हादसे से मैं सबसे ज्यादा दुखी और व्यथित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं। इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद समाचार से व्यथित हूं। मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव के प्रयासों के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़