आपदा में भी अवसर ढूँढ़ते हैं नेताः Lalu, Mamata, Kharge ने रेल हादसे को लेकर मोदी सरकार को घेरा

Mamata Banerjee
ANI

स्थिति की गंभीरता को नहीं समझते हुए राजनीतिक दल बयानबाजी करने से बाज नहीं आते। विपक्षी नेताओं ने सुरक्षा चूक के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और कुछ नेताओं ने तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की माँग भी कर डाली है।

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, राहत और परिचालन बहाली कार्यों का जायजा लिया और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। इससे पहले सुबह उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रात भर चले राहत कार्यों की समीक्षा की और पीड़ितों को आर्थिक से लेकर हर तरह की मदद तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ने इस घटना से सबक लेने और दोषियों को नहीं बख्शने का आश्वासन भी दिया है। यह दर्शाता है कि सरकार मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ ले रही है। इसलिए विपक्ष को समझना चाहिए कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़े होने का है।

लेकिन राजनीतिक दल बयानबाजी करने से कहां बाज आते हैं। विपक्षी नेताओं ने सुरक्षा चूक के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और कुछ नेताओं ने तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की माँग भी कर डाली है। हैरत की बात है कि इस भीषण रेल हादसे के बाद देश के वह सभी पूर्व रेल मंत्री आज मीडिया से बात करने के दौरान सरकार को सीख देते नजर आये जिनके कार्यकाल में कई रेल हादसे हुए थे। लालू प्रसाद यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, पवन बंसल, दिनेश त्रिवेदी, ममता बनर्जी आदि नेता पहले रेल मंत्री रहे हैं और आज इन सभी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा।

इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: PM Modi बोले- हादसा दर्दनाक और विचलित करने वाला, जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

जबकि ऐसा बहुत कम देखने में आया है कि किसी रेल दुर्घटना के चौबीस घंटे बीतने से पहले ही देश के प्रधानमंत्री घटनास्थल पर पहुँचे हों और राहत कार्यों का जायजा लिया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए। मोदी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शोक संतप्त परिवारों को किसी तरह की असुविधा ना हो और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे। प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रमुख से भी बातचीत की। मोदी ने दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़