बिहार में पाइपलाइन से तेल रिसाव, स्थानीय लोगों में तेल लूट की होड़ मची

Oil leaks from pipeline in Bihar
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश रवि ने कहा, ‘‘हमने बकिया गांव में मक्का के खेतों को सील कर दिया है जहां सुबह रिसाव के बाद तेल गिरना शुरू हो गया था। ग्रामीणों को माचिस जलाने या किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ सख्त चेतावनी दी गई है जिससे आग लग सकती है।’’

बिहार के खगड़िया जिला के बकिया गांव के समीप तेल पाइपलाइन से मंगलवार को अचानक रिसाव होने पर पुलिस के पहुंचने तक स्थानीय लोगों में तेल लूट की होड़ मच गई। यह पाइपलाइन असम तक फैली है। खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश रवि ने कहा, ‘‘हमने बकिया गांव में मक्का के खेतों को सील कर दिया है जहां सुबह रिसाव के बाद तेल गिरना शुरू हो गया था। ग्रामीणों को माचिस जलाने या किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ सख्त चेतावनी दी गई है जिससे आग लग सकती है।’’

उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेगूसराय जिले से सटे बरौनी तेल रिफाइनरी से एक पाइपलाइन गांव में जमीन के नीचे से गुजरी है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन में संभवत: दरार आ गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रिसाव के कारणों के बारे में पता चल पाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़