ओम प्रकाश राजभर पर भाजपा नेताओं के आरोप

Om Prakash Rajbhar allegations against BJP leaders
[email protected] । Feb 27 2018 1:31PM

योगी सरकार को अपने बयानों से असहज कर देने वाले मंत्री ओम प्रकाश राजभर अब भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। राजभर भाजपा की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं।

बलिया(उत्तर प्रदेश)। योगी सरकार को अपने बयानों से असहज कर देने वाले मंत्री ओम प्रकाश राजभर अब भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। राजभर भाजपा की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन पर कथित रूप से धन लेकर टिकट बेचने का आरोप लगा है। सिकन्दरपुर में भाजपा की एक सभा को सम्बोधित करते हुए योगी सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर और घोसी से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। 

होमगार्ड राज्य मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश पर आरोप लगाया कि वह ग़रीबों को गलत बात बताकर गुमराह कर रहे हैं। सांसद हरिनारायण राजभर ने ओम प्रकाश राजभर पर राजभरों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सुभासपा को गठबंधन के तहत आठ सीटें दी थीं, जिनमें से एक सीट पर ओम प्रकाश, दूसरी सीट पर उनका बेटा व तीसरी सीट पर उनके समधी चुनाव लड़े । अन्य पांच सीटों पर ओम प्रकाश ने पैसे लेकर टिकट बांटे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़