मस्जिद में लाउडस्पीकर क्यों नहीं हो सकता, इफ्तार के वक्त काट रहे हैं बिजली, उमर अब्दुल्ला ने कहा- कुछ तो हमारे जज्बातों को कद्र करिए

Omar Abdullah
ANI
अभिनय आकाश । Apr 27 2022 6:51PM

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे मज़हब में सियासत के लिए गलत माहौल बनाया जा रहा है। सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर बाकि जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं?

लाउडस्पीकर और अजान को लेकर पूरे देश में घमासान मचा है। राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के अल्टीमेटम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों इसी विवाद के ईर्द-गिर्द घूम रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में 7 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे तक पूर प्रदेश के 75 जिलों में 6031 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे जा चुके हैं। लाउडस्पीकर विवाद को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। अब्दुल्ला ने मोदी सरकार को एक बार फिर से निशाने पर लिया है। उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद, बिजली कटौती के मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला है। 

इसे भी पढ़ें: अब्दुल्ला यामीन के आवास के बाहर लगाए गए भारत विरोधी झंडे को हटाया गया, मालदीव सरकार ने कहा- नई दिल्ली हमारा करीबी सहयोगी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे मज़हब में सियासत के लिए गलत माहौल बनाया जा रहा है। सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर बाकि जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं? ये हमे छेड़ने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है। क्योंकि बाकी टाइम लाइट रहती है, लेकिन शहरी और इफ्तार के वक्त अचानक लाइट नहीं होती। कुछ तो हमारे जज्बातों को कद्र करिए।

इसे भी पढ़ें: हिन्दुत्व की राजनीति के दौर में अखिलेश के लिए आजम खान का कोई महत्व नहीं रहा

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘इस देश में सभी को अपना धर्म मानने की आजादी है। यह हमारे संविधान में लिखा है कि हम धर्मनिरपेक्ष देश हैं, जिसका अर्थ है कि सभी धर्म समान हैं। मुझे नहीं लगता है कि किसी सरकार को इससे छेड़छाड़ करनी चाहिए। इसके साथ ही अब्दुल्ला ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वाकई में बिजली की कमी है तो बाकी के घंटों में बिजली की कटौती करें। लेकिन शहरी और इफ्तार के वक्त बिजली नहीं काटिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़