बंगाल में हिंसा की खबरों पर RSS ने कहा- सरकार तुरंत उठाए कदम, दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

RSS
अंकित सिंह । May 7 2021 3:14AM

भाजपा का दावा है कि अब तक उसके 20 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और हजारों कार्यकर्ता बंगाल छोड़कर दूसरे राज्यों में पलायन के लिए बाध्य हुए हैं।

चुनावी नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसा की खबरें आ रही है। हिंसा की खबरों पर आज संघ ने अपने विचार रखे हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि हम नवनिर्वाचित राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य में चल रही हिंसा को तुरंत समाप्त कर कानून का शासन स्थापित करना, दोषियों को अविलंब गिरफ़्तार कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करना।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि हिंसा पीड़ितों में मन में विश्वास व सुरक्षा का भाव पैदा कर पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाना होना चाहिए। हम केंद्र सरकार से भी आग्रह करते है कि वो बंगाल में शांति कायम करने के लिए आवश्यक हर संभव कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार भी इस दिशा में कार्रवाई करे। आपको बता दें कि चुनाव बाद लगातार पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही है। भाजपा का दावा है कि अब तक उसके 20 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और हजारों कार्यकर्ता बंगाल छोड़कर दूसरे राज्यों में पलायन के लिए बाध्य हुए हैं। हिंसा की खबरों पर गृह मंत्रालय ने भी बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है जबकि खुद प्रधानमंत्री ने राज्यपाल को फोन कर चिंता जताई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़