गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज जो कुछ भी हूं उनके आशीर्वाद से हूं

Shinde
ANI
अभिनय आकाश । Jul 13 2022 2:14PM

मुंबई में बालासाहेब ठाकरे स्मारक पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है इसलिए आज हम शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को नमन करने आए हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं उनके आशीर्वाद से और उनकी वजह से ही हूं।

आज गुरु पूर्णिमा है। सारा देश अपने गुरु के प्रति आस्था, समर्पण व आदर के भाव को प्रकट कर रहा है। इस बीच महाराष्ट्र की सियासत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मुंबई में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक का दौरा किया और 'गुरु पूर्णिमा' के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके जैसा आम आदमी बाल ठाकरे के आशीर्वाद से राज्य में शीर्ष पद ग्रहण कर सकता है। मेरी सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसे भी पढ़ें: अब युवा सेना में लगी सेंध, एकनाथ कैंप में आए विकास गोगवले, 50 पदाधिकारी के और शिंदे गुट में जल्द शामिल होने का दावा

मुंबई में बालासाहेब ठाकरे स्मारक पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है इसलिए आज हम शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को नमन करने आए हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं उनके आशीर्वाद से और उनकी वजह से ही हूं। उनकी ये ही मंशा थी कि राज्य का विकास करें, सभी को न्याय मिले। सीएम ने यह भी कहा कि वह प्रशासन के संपर्क में हैं और राज्य में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बाद में वह दिवंगत शिवसेना नेता और उनके गुरु आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने के लिए पड़ोसी ठाणे शहर गए।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra News: डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद पहली बार देवेंद्र फडणवीस MNS प्रमुख राज ठाकरे के घर जाकर करेंगे मुलाकात

बता दें कि शिंदे और शिवसेना के 39 अन्य विधायकों ने पिछले महीने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया, जिससे राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई। 30 जून को शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने कांग्रेस और राकांपा के साथ "अप्राकृतिक" गठबंधन से बाहर निकलकर बाल ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़