तमिलनाडु में एक फैक्टरी में अमोनिया गैस के रिसाव से एक श्रमिक की मौत, दो हुए अस्वस्थ

gas leak
creative common

श्रमिक गैस से दम घुटने से मूर्च्छित हो गये और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार अस्वस्थ श्रमिकों की पहचान थूथुकुडी के एस धनराज एवं तिरुप्पुर के मरिमुथु के रूप में की गयी है। इन दोनों का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु के थूथुकुडी में शुक्रवार शाम एक फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव होने से एक श्रमिक की मौत हो गयी एवं दो अन्य अस्वस्थ हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यहां मुथैयापुरम में एक रसायन एवं उर्वरक फैक्टरी में ए हरिहरन (24) खराब पाइपलाइन को ठीक कर रहा था, तभी अचानक पाइपलाइन से भारी मात्रा में अमोनिया गैस रिसने लगी।

उसने बताया कि हरिहरन की मौते पर मौत हो गयी जबकि दो अन्य श्रमिक गैस से दम घुटने से मूर्च्छित हो गये और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार अस्वस्थ श्रमिकों की पहचान थूथुकुडी के एस धनराज एवं तिरुप्पुर के मरिमुथु के रूप में की गयी है। इन दोनों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़