मेरठ में आनलाइन आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू ,पासपोर्ट की तर्ज पर अपॉइंटमेंट लेकर बनवाये जा सकेंगे आधार कार्ड

मेरठ में आनलाइन आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू
Rajeev Sharma । Aug 23 2021 5:53PM

यूआइडीएआइ के आधार सेवा केंद्र के आपरेशन मैनेजर नदीम अहमद ने बताया कि मेरठ में पहली बार आधार कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन एप्वाइंटमेंट की सुविधा आवेदकों को दी गई है। इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। समय की बचत होगी। वह केवल आनलाइन बुकिंग से ही अपने बुकिंग स्लाट के समय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भुगतान भी आवेदन के समय ही आनलाइन हो जाएगा।

मेरठ में पासपोर्ट सेवा की तरह अब आधार कार्ड बनवाने के लिए भी आनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू हो गई है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए यूआइडीएआइ की अधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर अपना शहर चुनने के बाद आवेदन में लगने वाले शुल्क को भी आनलाइन भुगतान किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें दिन व समय के साथ स्लाट बुक कर दिया जाएगा। अपने निर्धारित दिन व समय पर आकर सभी दस्तावेज प्रस्तुत कर आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।

मेरठ में मंडलीय स्तर पर शुरू किए गए यूआइडीएआइ (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अधिकृत सेवा केंद्र पर आवेदकों के लिए आनलाइन बुकिंग की जा सकती है। फुटबाल चौक के पास दिल्ली रोड स्थित यूआइडीएआइ के अधिकृत आधार सेवा केंद्र पर यह सुविधा आधार कार्ड बनवाने वाले आवेदकों को दी जा रही है। इससे समय की बचत व किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकता है। मेरठ में यूआइडीएआइ का यह पहला अधिकृत आधार सेवा केंद्र है। जिस पर प्रतिदिन 800 से 1000 आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

    यूआइडीएआइ के आधार सेवा केंद्र के आपरेशन मैनेजर नदीम अहमद ने बताया कि मेरठ में पहली बार आधार कार्ड बनवाने के लिए आनलाइन एप्वाइंटमेंट की सुविधा आवेदकों को दी गई है। इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। समय की बचत होगी। वह केवल आनलाइन बुकिंग से ही अपने बुकिंग स्लाट के समय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भुगतान भी आवेदन के समय ही आनलाइन हो जाएगा। 

    दिल्ली रोड स्थित यूआइडीएआइ के अधिकारिक आधार सेवा केंद्र पर सप्ताह के सातों दिन आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें आवेदकों की सुविधा के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रोसेसिंग काउंटर, कैश काउंटर, वेटिंग रूम व वेरीफिकेशन काउंटर अलग से बनाए गए हैं। लगभग 1800 स्क्वायर फुट में बनाए गए इस आधार सेवा केंद्र को पूरी तरह से वातानूकुलित व पासपोर्ट आफिस की तरह शानदार रूप दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़