Operation Sindoor: मसूद अजहर तो बच गया लेकिन उसकी बहन समेत परिवार के 10 सदस्य ढेर

सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर भारत ने पहलगाम जैसे सीमापार हमलों पर जवाब देने, उन्हें रोकने और धता बताने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि उसका ध्यान आतंकी ढांचे को नष्ट करने और आतंकवादियों को निष्क्रिय करने पर केंद्रित है।
एक बड़े घटनाक्रम में, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के 10 परिवार के सदस्य, जिनमें उसकी बहन भी शामिल है, बुधवार की सुबह पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पीओके में भारतीय हवाई हमलों में मारे गए। हमलों में मारे गए परिवार के सदस्यों में संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी का साला भी शामिल था। भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विभिन्न आतंकवादियों के कई आतंकी शिविरों पर सफल हमला किया। यह हमला 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का बदला है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor : पहलगाम हमले के पीड़ित के पिता ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कार्रवाई की सराहना की
सरकार ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर भारत ने पहलगाम जैसे सीमापार हमलों पर जवाब देने, उन्हें रोकने और धता बताने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि उसका ध्यान आतंकी ढांचे को नष्ट करने और आतंकवादियों को निष्क्रिय करने पर केंद्रित है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान तथा उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रेस ब्रीफिंग में यह बयान जारी किया गया।
इसे भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' की अलोचना करने वाली दुनिया को सरकार का जवाब, 'भारत ने आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया'
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ये मिसाइल हमले किए गए। मिसरी ने कहा कि ये कार्रवाई नपी-तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली और जिम्मेदाराना थीं। पहलगाम हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रेस वक्तव्य का जिक्र करते हुए मिसरी ने कहा कि इसमें “आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की आवश्यकता” को रेखांकित किया गया। विदेश सचिव ने कहा, ‘‘भारत की ताजा कार्रवाई को इस परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए।’’ मिसरी ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकियों और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाना जरूरी माना जा रहा था
अन्य न्यूज़












