विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

Opposition made Gopal Krishna Gandhi Vice Presidential candidate
[email protected] । Jul 11 2017 4:27PM

गोपालकृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस की अगुवाई में संसद भवन के पुस्तकालय कक्ष में हुई विपक्ष की बैठक में गांधी के नाम पर फैसला किया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि विपक्ष के 18 दलों ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी को संयुक्त रूप से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। गोपालकृष्ण गांधी के नाम का जदयू सहित सभी 18 विपक्षी दलों ने अनुमोदन किया है। जदयू राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन कर रहा है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘18 विपक्षी दलों ने आम सहमति से गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। हमने उनसे बात की है। वह संयुक्त विपक्ष के उम्मीवार बनने को राजी हैं।’’

कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ’ब्रायन सहित विपक्ष के नेताओं ने बैठक से पूर्व ही पूर्व राज्यपाल से बात कर उनके विचार जानने का प्रयास किया। जरूरत पड़ने पर उपराष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को मतदान होगा। उसी शाम मतगणना होगी।

सूत्रों ने बताया कि उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार तय करने के लिए आज जब 18 विपक्षी दलों की बैठक हुई तो केवल गांधी के नाम पर ही चर्चा की गई। राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष से अलग रूख अपनाने वाली जदयू भी बैठक में शामिल हुई जिसमें उप राष्ट्रपति पद के लिए महात्मा गांधी के परपौत्र को प्रत्याशी चुना गया।

बैठक में जदयू की ओर से शरद यादव ने प्रतिनिधित्व किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, माकपा के सीताराम येचुरी, एनसी के उमर अब्दुल्ला, सपा के नरेश अग्रवाल, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, जनता दल सेक्यूलर के एचडी देवगौडा और रालोद के अजीत सिंह समेत अन्य नेता बैठक में शामिल हुए। बैठक में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में राजद के जय प्रकाश यादव, जेएमएम के हेमंत सोरेन, भाकपा के डी राजा और सीएमके, राकांपा, केरल कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं।

बैठक में 17 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस सत्र में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवासों पर छापों को लेकर विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर सकता है। बैठक की शुरूआत में विपक्षी नेताओं ने सोमवार को कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़