‘हर घर नल का जल’ योजना की सफलता के चलते अनर्गल प्रलाप कर रहा विपक्ष : तारकिशोर

Tarkishore Prasad
प्रतिरूप फोटो

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ‘हर घर नल का जल’ बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसकी सफलता की वजह से घबराहट में विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खबर में जिन दो कंपनियों का जिक्र किया गया है, उनका उनके परिवार या रिश्तेदारों से कोई संबंध नहीं है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ‘हर घर नल का जल’ को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि योजना की सफलता से घबराहट में विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है।

बहुप्रचारित योजना के तहत 53 करोड़ रुपये का ठेका कटिहार जिले में अपने करीबी रिश्तेदारों को देने संबंधी रिपोर्ट के बारे में तारकिशोर ने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप तथ्यहीन एवं बेबुनियाद है और राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: ‘मेड इन बिहार’ उत्पाद 75 देशों में पहुंचेंगे: शाहनवाज

उन्होंने कहा कि ‘हर घर नल का जल’ बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसकी सफलता की वजह से घबराहट में विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खबर में जिन दो कंपनियों का जिक्र किया गया है, उनका उनके परिवार या रिश्तेदारों से कोई संबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बिहार को 2025 तक टीबी की बीमारी से मुक्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध:मंत्री

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़