नवंबर 2025 तक राज्य से अत्यधिक गरीबी को खत्म करना है हमारा उद्देश्य : Pinarayi Vijayan

Pinarayi Vijayan
प्रतिरूप फोटो
instagram

केरल सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विजयन ने एक बयान में कहा कि वाम मोर्चा सरकारों ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और कल्याण क्षेत्र में उपलब्धियों पर जोर देते हुए केरल को एक ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने का प्रयास कर रही है।”

तिरुवनंतपुरम। केरल में वाममोर्चा सरकार के चार साल पूरे होने के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार की योजना ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करने और एक नवंबर 2025 तक राज्य से अत्यधिक गरीबी को खत्म करना है। केरल सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विजयन ने एक बयान में कहा कि वाम मोर्चा सरकारों ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और कल्याण क्षेत्र में उपलब्धियों पर जोर देते हुए केरल को एक ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने का प्रयास कर रही है।” 

उन्होंने कहा, “ इसके तहत हम विभिन्न क्षेत्रों में कमियों को दूर कर रहे हैं। भारत में सबसे कम गरीबी दर केरल में ही है और अब हम अत्यधिक गरीबी को खत्म करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। एक नवंबर 2025 तक केरल को अत्यधिक गरीबी से मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य है।” 

इसे भी पढ़ें: सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए, INDIA Alliance इसे कूड़ेदान में फेंक देगा : Rahul Gandhi

विजयन ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों सहित केंद्र सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कई रिक्तियों को भरने में विफल रही है, वहीं केरल लोक सेवा आयोग (पीएससी) पूरे देश के लिए एक मॉडल है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ वामपंथी सरकार ने 2016 से पीएससी के माध्यम से 2.5 लाख नौकरियां दी हैं। सरकार ने 30,000 और पद भी सृजित किए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के राज्य उपक्रमों में भर्ती के लिए एक विशेष भर्ती बोर्ड का गठन किया गया था।” उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य को आर्थिक तौर पर पंगु बनाने का आरोप लगाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़