चेन्नई के ऊपर चूक संबंधी मामले में शामिल नहीं था हमारा विमान: वायुसेना

Our aircraft was not included in the case of default: Air Force
[email protected] । May 29 2018 10:28AM

भारतीय वायुसेना ने कहा कि 21 मई को चेन्नई के ऊपर चूक संबंधी मामले में उसका विमान शामिल नहीं था, बल्कि यह नौसेना के विमान से जुड़ी घटना है।

मुंबई। भारतीय वायुसेना ने कहा कि 21 मई को चेन्नई के ऊपर चूक संबंधी मामले में उसका विमान शामिल नहीं था, बल्कि यह नौसेना के विमान से जुड़ी घटना है। वायुसेना ने एक बयान में कहा कि संबंधित घटना में भारतीय वायुसेना का विमान शामिल नहीं था। रेजोल्यूशन एडवाइजरी (आर ए) इंडिगो (वीटी - आईटीडब्ल्यू) और भारतीय नौसेना के हॉक विमान के बीच थी।

यह स्पष्टीकरण मीडिया में आई इन खबरों के बाद आया कि बेंगलूरू जा रहे इंडिगो के विमान और भारतीय वायुसेना के एक विमान के बीच 21 मई को चेन्नई के ऊपर टक्कर होने वाली थी और बीच हवा में यह आपदा तब टली जब वाणिज्यिक विमान स्वत: चेतावनी के बाद दूर चला गया। 

वायुसेना ने बयान में कहा कि  भारतीय नौसेना के हॉक विमान ने विशाखापत्तनम स्थित नौसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और यह विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा तक तथा वापसी के क्रम में नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। घटना तब हुई जब नौसेना का हॉक विमान विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम लौट रहा था। मामले की फिलहाल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय जांच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़