दिल्ली में अनुचित पार्किंग के लिए 2.4 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ पर मामला दर्ज किया

improper parking in Delhi
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि यातायात पुलिस ने इस साल गलत जगह पार्किंग के अधिक मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि यह कार्रवाई यातायात में सुधार लाने और दिल्ली की सड़कों पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की व्यापक पहल का हिस्सा है।

नयी दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने इस साल अब तक गलत जगहों पर वाहन खड़े करने के लिए 2.4 लाख से अधिक उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत अधिक है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यातायात पुलिस ने इस साल गलत जगह पार्किंग के अधिक मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि यह कार्रवाई यातायात में सुधार लाने और दिल्ली की सड़कों पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की व्यापक पहल का हिस्सा है। 

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस ने पिछले कई महीनों में गलत जगह पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए प्रयास तेज किए हैं क्योंकि अक्सर अनुचित जगह पर पार्किंग से जाम लग जाता है और कई बार इससे सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप पार्किंग उल्लंघन के लिए किए गए चालानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध पार्किंग की घटनाओं पर अधिक प्रभावी ढंग से निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi : Dwarka Metro Station के पास पेड़ से फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की

इसके कारण गलत जगहों पर पार्किंग करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने में मदद मिली है। साथ ही इस कदम से लोग उचित जगह पर पार्किंग करने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं। अधिकारी ने बताया, दिल्ली यातायात पुलिस ने इस साल अबतक गलत जगह पार्किंगके लिए 2,40,152 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि 2023 में यह संख्या 1,77,800 थी। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़