Delhi : Dwarka Metro Station के पास पेड़ से फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की

 man committed suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से फंदा लगा कर 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

नयी दिल्ली। दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से फंदा लगा कर 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान भरत विहार निवासी रमेश के रूप में हुई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष को शनिवार को कॉल प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि एक शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। 

पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराध टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और वहां की तस्वीर खींची।’’ उन्होंने बताया कि रमेश इलाके में खाद्य पदार्थ बेचता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़