जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा, 50 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में लिए गये

Jammu and Kashmir
ANI
Renu Tiwari । Nov 11 2025 9:10AM

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए घाटी के विभिन्न जिलों में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए घाटी के विभिन्न जिलों में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई बडगाम, बारामूला, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में की गई। प्रवक्ता ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम में पुलिस ने अमेरिका स्थित ‘लॉबिस्ट’ गुलाम नबी फई के अलगाववादी नेटवर्क पर नकेल कसी, जिसे एनआईए अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast | नकाबपोश शख्स i20 कार चलाते CCTV में दिखा, सरकार ने 'CNG विस्फोट' के दावे को किया खारिज

फई पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज है और उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। फई पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित कश्मीरी अमेरिकन काउंसिल (केएसी) का प्रमुख है। उन्होंने बताया कि गांदरबल जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से संचालित होने वाले जम्मू-कश्मीर मूल के व्यक्तियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की और 39 लोगों को जन शांति और सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में हिरासत में लिया गया।

इस दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ (आतंकवादियों के सहयोगी), यूएपीए और पीएसए आरोपियों तथा सक्रिय आतंकवादियों के रिश्तेदारों को निशाना बनाया। यहां आठ ओजीडब्ल्यू को निवारक कानूनों के तहत हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast | दिल्ली पुलिस ने UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की

उन्होंने बताया कि बारामूला में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई, जहां पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मूल निवासियों से संबंधित 16 संपत्तियों की तलाशी ली गई और 10 व्यक्तियों को निवारक प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया। साथ ही 23 ओजीडब्ल्यू के ठिकानों पर छापेमारी हुई। पुलिस ने यह भी बताया कि दूरसंचार सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए सिम कार्ड विक्रेताओं से पूछताछ की गई और राष्ट्रीय राजमार्गों पर 175 वाहनों की जांच की गई। विभिन्न जिलों में 32 घेराबंदी व तलाशी ऑपरेशन भी संचालित किए गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़