राम मंदिर निर्माण के लिए बैंक खाते में जमा हुए एक हजार करोड़ से अधिक राशि: चंपत राय

Champat Rai

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक एकत्र हो चुके हैं।राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं।

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वास्ते चंदा एकत्र करने के लिए पिछले महीने शुरू हुए अभियान में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा हो चुकी है। मंदिर निर्माण का कामकाज देखने वाले न्यास के एक सदस्य ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: मनरेगा के तहत 100 दिनों के मौजूदा कार्य दिवस को बढ़ाने की कोई योजना नहीं : सरकार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है। उन्होंने कहा कि तीन बैंकों में न्यास के खातों में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं। राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़