राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है प्रवासी राजस्थानी: डाॅ. पूनिया

overseas-rajasthani-can-play-an-important-role-in-the-development-of-rajasthan-says-satish-poonia
[email protected] । Dec 6 2019 8:16PM

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने दी राजस्थान एसोसिएशन लंदन के प्रवासी सम्मेलन में कहा जीवन जहां उत्सव है वह राजस्थान है भक्ति और शक्ति से समृद्ध कोई धरती है तो वह राजस्थान है। यहां एक ऐसी मां पैदा हुई, पन्नाधाय जिसने अपनी धरती के स्वाभिमान के लिए, कुल की रक्षा के लिए अपने पुत्र का बलिदान कर दिया।

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने दी राजस्थान एसोसिएशन लंदन के प्रवासी सम्मेलन कार्यक्रम में पूरब और पश्चिम फिल्म के मशहूर गीत हैे प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूँ की पहली पंक्ति गाकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जीवन जहां उत्सव है वह राजस्थान है भक्ति और शक्ति से समृद्ध कोई धरती है तो वह राजस्थान है। भारत में आने वाला प्रत्येक तीसरा पर्यटक राजस्थान जरूर आता है, क्योंकि उसने सुना है, यहां एक ऐसी मां पैदा हुई, पन्नाधाय जिसने अपनी धरती के स्वाभिमान के लिए, कुल की रक्षा के लिए अपने पुत्र का बलिदान कर दिया और जहां अपने सतीत्व की रक्षा के लिए पद्मावती के साथ हजारों माताओं ने बलिदान दिया। ऐसी चितौड़गढ़, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर जैसी वीर प्रसूता और पवित्र भूमि को वे पर्यटक देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: नरसिंह राव के पोते ने की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान की आलोचना

डॉ. पूनिया ने राजस्थान एसोसिएशन लंदन के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज विदेशी धरती पर जो अपनापन आपके द्वारा मुझे मिला, उसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, साथ ही आपने अपने कौशल से अपनी बुद्धिमता से, अपने परिश्रम से, अपनी उपस्थिति इस सुदुर देश में दर्ज करवाई है जो काबिले तारीफ है। डॉ. पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जब यह पता लगा कि इस मंच पर मेरे साथ हमारे प्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी रहेंगे तो राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र और प्रदेश हित में हमने ये मंच साझा भी किया और मैं आग्रह करता हूँ सचिन पायलट से कि दी राजस्थान एसोसिएशन यू.के. जिन मुद्दों को लेकर राजस्थान के हित में काम करना चाहती है। उनमें उनकी मदद करें साथ ही कहा कि राजस्थान में हम सत्ता में नहीं हैं, लेकिन जो भी बन पड़ेगा प्रदेश हित के लिए हम साथ काम करेंगे। उन्होंने मंच से एसोसिएशन से आग्रह किया कि हमें आपस में केवल व्यवसायिक हित ही नहीं वरन राजस्थान की संस्कृति, कला और सभ्यता के क्षेत्र में भी कार्य करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता विधेयक: भाजपा को घेरने के लिए आठ सूत्रीय एजेंडे पर सहमत विपक्षी दल

डॉ. पूनिया ने कहा राजस्थान की धरती से छोटे-छोटे कारीगरों से लेकर वैज्ञानिक की पूरे भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचे हैं उसका सबसे बड़ा उदाहरण एल एन मित्तल हैं जो मेरे छोटे से गांव से निकलकर इंग्लैंड के बड़े व्यवसायी बने। इतना ही नहीं महात्मा गांधी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। जिन्होंने विदेश से लौटकर भारत का भाग्य बदला, भारत को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वैसे ही आप राजस्थानी जो इंग्लैंड में रहकर के जीवन यापन कर रहे हैं राजस्थान का भाग्य बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

डॉ. पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा आज भारत बदल रहा है, भारत की छवि विश्व में जिस प्रकार की थी उसमें आज परिवर्तन आया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से भारत को सम्मान विदेशों में प्राप्त हुआ है। आज विश्व में भारतीयों को सम्मान की नजर से देखा जाता है, विश्व में कई प्रमुख कंपनियों के मुखिया भारतीय बैठे हैं राजस्थानियों ने भी अपने व्यवसाय कौशल का लोहा विदेशों में मनवाया है। मैं मोदी जी को धन्यवाद देना चाहूंगा उन्होंने पूरे विश्व में भ्रमण कर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया और प्रवासी भारतीयों को एकजुट कर देश हित में ना केवल सामाजिक वरन्  व्यावसायिक कार्यों में भी उनकी भूमिका  बढ़ाने का आग्रह किया, जिसे प्रवासी भारतीयों ने स्वीकार भी किया है।

इसे भी पढ़ें: ममता की सरकार को नसीहत,खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने का समय है न कि धार्मिक मुद्दों पर

कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र सिंह जोधा राजस्थान एसोसिएशन ने किया कार्यक्रम में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर श्रीचरणजीत सिंह, फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, नेहरू सेंटर के निदेशक अमिश त्रिपाठी, उप निदेशक बीए गोहरे, अक्षयपात्र के निदेशक भवानी सिंह, लंदन मेटल एक्सचेंज के वीएन सिंघानिया, अजमत हुसैन, श्रुति सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़