मक्का मस्जिद विस्फोट मामले की फिर से हो सुनवाई: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले की फिर से सुनवाई की मांग की है।
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले की फिर से सुनवाई की मांग की है। ओवैसी ने यहां बीती शाम एक सभा में कहा कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन से मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष इस मामले से जुड़े तथ्यों को रखेंगे। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत फिर से जांच की जा सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उप मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें यह मामला केंद्र सरकार से उठाना चाहिए और फिर से सुनवाई या अदालत के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने के लिए कहना चाहिए। ’’
ओवैसी ने कहा, ‘‘जब इस मामले में सुनवाई आरंभ हुई तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वकील बदल दिया और इस मामले को उस वकील के सुपुर्द कर दिया गया जिसने हत्या का एक मुकदमा तक नहीं लड़ा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि एनआईए पिजड़े में बंद तोता है, लेकिन मैं कहूंगा कि यह सिर्फ पिंजरे में बंद तोता ही नहीं है, बल्कि यह तोता अंधा और बहरा भी है।’’ बीते सोमवार को एनआईए अदालत ने मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद सहित पांच आरोपियों को बरी कर दिया था। इसके बाद एनआईए अदालत के न्यायाधीश रवींद्र रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी और 58 लोग घायल हुए थे।
अन्य न्यूज़