आतंकवाद के खात्मे में पाक की मदद को तैयारः राजनाथ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 15, 2016 10:46AM
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान सरकार आतंकवाद से छुटकारा चाहती है और अगर पाक सरकार खुद आतंकवाद को समाप्त नहीं कर सकती तो वह भारत की मदद ले सकती है।''''
बेंगलूरू। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर वह खुद आतंकवाद को खत्म नहीं कर सकता तो वह भारत की मदद ले सकता है। एक जनसभा को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को उकसाने के लिए विश्व में अलग थलग पड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान सरकार आतंकवाद से छुटकारा चाहती है और अगर पाक सरकार खुद आतंकवाद को समाप्त नहीं कर सकती तो वह भारत की मदद ले सकती है। भारत पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म करने के लिए तैयार है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के लोगों से नहीं बल्कि पाकिस्तान में आतंकवाद से घृणा करते हैं।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़