फूट गया पाकिस्तान के पाप का घड़ा: दिनेश शर्मा

pakistan-s-sinful-pitcher-split-says-dinesh-sharma
[email protected] । Feb 26 2019 5:29PM

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाया कि जब दृढ़ निश्चय वाला कोई नेता कोई निर्णय लेने की इच्छाशक्ति रखता है तो देश की सुरक्षा मजबूत हो जाती है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हमला करने के लिये वायुसेना की सराहना करते हुए आज कहा कि पड़ोसी देश का पाप का घड़ा भर चुका था जो आज फूट गया।

शर्मा ने यहां बातचीत में कहा  पाकिस्तान का पाप का घड़ा भर चुका था और आज यह फूट गया। आज की कार्रवाई के लिये वायुसेना बधाई की पात्र है। सशस्त्र बल हमारे गौरव का प्रतीक हैं। हर भारतीय नागरिकों को वायुसेना पर गर्व है। उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाया कि जब दृढ़ निश्चय वाला कोई नेता कोई निर्णय लेने की इच्छाशक्ति रखता है तो देश की सुरक्षा मजबूत हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें: देश सुरक्षित हाथों में है, देश से ऊपर कुछ भी नहीं है: नरेंद्र मोदी

शर्मा ने बताया कि यह सही है कि हम अहिंसा में विश्वास रखते हैं, लेकिन अगर कोई आतंकवाद फैलाएगा तो हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। अगर दुश्मन हम पर गोली चलाएगा तो पलटकर हम भी गोली दागेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे धर्म, जाति तथा दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर देश के लिये एकजुट हों।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़