Palghar Sadhus Lynching Case | पालघर में 2 साधुओं की हत्या मामले की जांच करेगी CBI, महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

Supreme Court
ANI
रेनू तिवारी । Apr 28 2023 6:01PM

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जाएगी। यह मामला अप्रैल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचल गांव में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके कार चालक की पीट-पीट कर हत्या करने का है।

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि पालघर मॉब लिंचिंग मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जाएगी। यह मामला अप्रैल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचल गांव में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके कार चालक की पीट-पीट कर हत्या करने का है।

इसे भी पढ़ें: SCO Meeting में China और Pakistan को Rajnath Singh ने जो खरी खरी सुनाई है, उसका कितना असर होगा?

पालघर लिंचिंग मामले के बारे में?

16 अप्रैल 2020 को, तीन पुरुष - दो द्रष्टा और उनका कार चालक अपने आध्यात्मिक गुरु के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गुजरात के सूरत पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जिनका निधन हो गया था। तीनों लोग महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर एक पुलिस चौकी से वापस लौटे और गांवों से होकर जाने वाली आंतरिक सड़कों से सूरत पहुंचने की कोशिश की। गडचिंचल गांव में और उनके आसपास बच्चा चोरों के घूमने की अफवाहें घटना से पहले कम से कम दो सप्ताह से व्हाट्सएप पर प्रसारित हो रही थीं। इन अफवाहों से संदिग्ध ग्रामीणों ने इलाके में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद तीनों के वाहन पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें: 'कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे', Yogi बोले- माफियाओं को उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है

साधु लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र अपराध जांच विभाग द्वारा लगभग 250 लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार्जशीट किया गया और कई नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया। जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़