Pankaja Munde ने मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा की निंदा की

Pankaja Munde
प्रतिरूप फोटो
ANI

भविष्य में किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील करते हुए महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री ने कहा, ‍‘‘किसी भी आंदोलन को धमकी में नहीं बदलना चाहिए। अगर किसी की राय आपसे थोड़ी अलग है तो उसे भयभीत नहीं करना चाहिए।’’

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने पिछले सप्ताह मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बीड और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में हुई हिंसा की बुधवार को निंदा की और कहा कि युवाओं को हिंसा के लिए नहीं उकसाया जाना चाहिए।

भविष्य में किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील करते हुए महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री ने कहा, ‍‘‘किसी भी आंदोलन को धमकी में नहीं बदलना चाहिए। अगर किसी की राय आपसे थोड़ी अलग है तो उसे भयभीत नहीं करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर युवाओं को ऐसे रास्ते (हिंसा के रास्ते) की ओर धकेला जाएगा तो आरक्षण मिलने के बाद भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना खुफिया तंत्र की विफलता थी। एक विशेष जांच दल द्वारा समयबद्ध जांच की जानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़