Thane के एक गोदाम में भीषण आग लगने से कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

Fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons License

गोदाम में रखी पेपर ग्लास बनाने वाली मशीनें, पेपर ग्लास, पेपर बॉक्स, कार्डबोर्ड और फर्नीचर आदिआग में पूरी तरह से नष्ट हो गए। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के खिडकाली क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सागर एंटरप्राइजेज गोदाम में बुधवार रात करीब 11.30 बजे आग लगी। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, इस घटना की सूचना मिलने के बाद दाइघर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी दो दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

रात एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने कहा कि यह गोदाम 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। गोदाम में रखी पेपर ग्लास बनाने वाली मशीनें, पेपर ग्लास, पेपर बॉक्स, कार्डबोर्ड और फर्नीचर आदिआग में पूरी तरह से नष्ट हो गए। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़