पैरामेडिकल छात्रों ने विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Paramedical students got arrested
सुयश भट्ट । Dec 23 2021 4:24PM

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पैरामेडिकल छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कारण विधानसभा के आस-पास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू है। यहां किसी प्रकार के प्रदर्शन या आंदोलन की सख्त मनाही है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पैरामेडिकल छात्र विधानसभा के प्रतिबंधित इलाके में पहुंच गए। छात्रों ने विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पैरामेडिकल छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कारण विधानसभा के आस-पास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू है। यहां किसी प्रकार के प्रदर्शन या आंदोलन की सख्त मनाही है। 

इसे भी पढ़ें:छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया कई धाराओं में मुकदमा 

आपको बता दें कि कोरोना के कारण पैरामेडिकल छात्रों की परीक्षा नहीं हो रही है। और न ही छात्रों का जनरल प्रमोशन हो रहा है। इसके कारण छात्र पिछले तीन साल से एक ही क्लास में हैं।

वहीं छात्र जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई बार अधिकारियों और उच्च शिक्षा मंत्री से जनरल प्रमोशन करने की फरियाद लगा चुके हैं। बावजूद इसके इनका जनरल प्रमोशन नहीं हो रहा है।

 इसे लेकर गुरुवार को विधानसत्र सत्र चलने के दौरान अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के प्रतिबंधित इलाके में पहुंच गए। छात्र ने विधानसभा घेराव की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़