क्या हम 2025 तक देश को तंबाकू मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर सकते है: तेजस्वी सूर्या

parliament-271120191451018
जब भी तंबाकू पर रोक लगाने की बात होती है तो तंबाकू उगाने वाले किसानों का ध्यान आता है। किसानों को दूसरे फसल उगाने के प्रति जागरूक किया जा सकता है। क्या हम 2025 तक देश को तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य लेकर आज से अभियान नहीं शुरू कर सकते?- तेजस्वी सूर्या, बीजेपी #WinterSession pic.

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़