कोलकाता में एक रहस्यमयी विस्फोट में एक इमारत का हिस्सा क्षतिग्रस्त

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31, 2021 9:04AM
कोलकाता के तंगरा इलाके में सोमवार को एक रहस्यमयी विस्फोट में एक इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। कोलकाता के तंगरा इलाके में सोमवार को एक रहस्यमयी विस्फोट में एक इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इसमें इमारत की एस्बेस्टस छत का एक हिस्सा और एक चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई।
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर खट्टर और अमरिंदर के बीच आरोप-प्रत्यारोप, बीकेयू की चेतावनी
तंगरा पुलिस थाने के कर्मी और एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि गैस सिलेंडर ठीक हालत में था और विस्फोट किसी और चीज के कारण हुआ था। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम विस्फोट के बारे में अनिश्चित हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।