ठाणे में खतरनाक इमारत का एक हिस्सा गिरा; छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया

building collapses
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। भिवंडी नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इमारत को पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया गया था।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख राजू वार्लीकर ने पीटीआई- को बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ था। जिसके बाद इमारत से छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि भंडारी परिसर में स्थित 15 मकानों वाली इस इमारत को खतरनाक और रहने के लिए अनुपयुक्त करार दिया गया था। वार्लीकर ने बताया कि इमारत के मालिक को इसे खाली कराने का निर्देश दिया गया था।

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। भिवंडी नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

वार्लीकर ने बताया कि बुधवार को इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमें सख्त निर्देश हैं कि बरसात से पहले खतरनाक इमारतों को खाली करा लिया जाए और उन्हें जमींदोज भी कर दिया जाए। हम इस मामले में भी ऐसा ही करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़