कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में अगले सात दिनों तक आंशिक लॉकडाउन

Partial lockdown in Pune
अभिनय आकाश । Apr 2 2021 2:00PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर पुणे में 7 दिनों के लिए आंशिक लॉकडाउन का फैसला लिया गया।

मुंबई में कोरोना का कहर आम से लेकर खास सब पर बरप रहा है। कोरोना की दूसरी लहर हर आम-खास को अपनी चपेट में ले रही है। कोरोना पर केंद्र सरकार एक्शन में है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना को  लेकर पुणे में 7 दिनों के लिए आंशिक लॉकडाउन का फैसला लिया गया। पुणे में एक हफ्ते तक होटल रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। ये फैसला मीटिंग में लिया गया जिसे अजित पवार लीड कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: सियासी बवाल के बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस का 'अकेले चलो' वाला राग !

गौरतलब है कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 8,605 मामले सामने आए थे। वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। गुरुवार को इसके 72 हजार मामले सामने और 459 मरीजों की मौत हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़