पटनायक ने आईआईटीएफ-2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर “टीम ओडिशा” की प्रशंसा की

Patnaik
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री प्रदीप कुमार अमात, प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह और निदेशक सरोज सामल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और नयी दिल्ली में 14 दिवसीय आईआईटीएफ के अंत में ओडिशा मंडप को प्राप्त स्वर्ण पुरस्कार दिखाया।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ-2023) में स्वर्ण पुरस्कार जीतने पर “टीम ओडिशा” के प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ओडिशा के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री प्रदीप कुमार अमात, प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह और निदेशक सरोज सामल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और नयी दिल्ली में 14 दिवसीय आईआईटीएफ के अंत में ओडिशा मंडप को प्राप्त स्वर्ण पुरस्कार दिखाया।

मुख्यमंत्री ने विभाग को बेहतरीन काम जारी रखने, नई और बेहतर संचार रणनीतियों के साथ राज्य के आउटरीच कार्यक्रमों को सफल बनाने की सलाह दी। आईआईटीएफ के ओडिशा मंडप ने पांच लाख से अधिक आगंतुकों को आकर्षित किया। विज्ञप्ति के मुताबिक, व्यापार मेले में ओडिशा मंडप ने समृद्ध कला, संस्कृति और मूर्तिकला के साथ-साथ ओडिशा के समुद्री व्यापार को भी प्रदर्शित किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़