पीडीपी ने उप्र में यूएपीए के तहत आरोपित विद्यार्थियों की मदद का ऐलान किया

Muhbooba Mufti
प्रतिरूप फोटो

आगरा में तीन कश्मीरी विद्यार्थियों को 25 अक्टूबर को भारत के हार जाने के बाद पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारे लगाने पर गिरफ्तार किया गया था।

श्रीनगर| पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को कहा कि वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है , उन सभी को वह कानूनी मदद मुहैया कराएगी।

पीडीपी प्रवक्ता अनिल सेठी ने ट्वीट किया, ‘‘पीडीपी ने उनसभी को कानूनी सहायता देने का निश्चय किया है जिनपर वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गयाहै और जो न्याय पाने में समर्थ नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त से कायम अनिश्चितता हर क्षेत्र को प्रभावित कर रही है:फारूक

उन्होंने लिखा, ‘‘ जिन लोगों को कानूनी सहायता की जरूरत है, वे संपर्क कर सकते हैं।’’

आगरा में तीन कश्मीरी विद्यार्थियों को 25 अक्टूबर को भारत के हार जाने के बाद पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारे लगाने पर गिरफ्तार किया गया था।

आगरा की कई वकील एसोसिएशनों ने यह कहते हुए इन विद्यार्थियों की कोई कानूनी सहायता करने से इनकार कर दिया कि उनकी हरकत ‘राष्ट्र-विरोधी’ है। श्रीनगर में भी पाकिस्तानी की जीत पर जश्न मनाने को लेकर दो मेडिकल कॉलेजों के कई विद्यार्थियों पर दो मामले दर्ज किये गये।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार प्रतिकूल मौसम की वजह से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी: सिन्हा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़